HELLO FRIENDS,
DTH सर्विस प्रोवाइडर्स Tata Sky और Airtel Digital TV ने अपने यूजर्स के लिए आज से TRAI NTO 2.0 को लागू कर दिया है । इस नए टैरिफ ऑर्डर के लागू हो जाने के बाद से यूजर्स को अब 200 फ्री टू एयर चैनल्स का लाभ मिलेगा । साथ ही साथ मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए भी कम भुगतान करना होगा । दोनों ही सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स को नए दर से नेटवर्क कैपेसिटी फी ( NCF ) का भुगतान करना होगा । इस नए नियम के लागू होने के बाद यूजर्स को Rs 153 में 200 फ्री टू एयर चैनल्स दिखाए जाएंगे , जो कि पहले के मुकाबले दोगुना है ।
TRAI ने जनवरी में ही केबल टीवी और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स को NTO 2 . 0 1 मार्च से लागू करने का निर्देश किया था , जिसे बाद में सर्विस प्रोवाइडर्स ने कोर्ट में चुनौती दी थी । यही नहीं मल्टी टीवी यूजर्स को पहले के मुकाबले अब 40 प्रतिशत तक नेटवर्क कैपेसिटी फी का भुगतान करना होगा । पहले Tata Sky यूजर्स को मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए पूरा Rs 153 का भुगतान NCF ( नेटवर्क कैपेसिटी फी ) के तौर पर देना पड़ता था । अब यूजर्स को केलव Rs 61 का ही भुगतान करना पड़ेगा ।
क्या है नई दर ?
पिछले साल केबल टीवी और DTH के लिए लागू हुए NTO 1 . 0 के मुकाबले आज से लागू हुए NTO 2 . 0 में काफी बदलाव किया गया है । नए टैरिफ ऑर्डर को Airtel Digital TV और Tata Sky ने लागू कर दिया है । इसे जल्द ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स और केबल टीवी प्रोवाइडर्स भी लागू कर देंगे । NTO 2 . 0 में 200 फ्री टू एयर ( FTA ) चैनल्स देखने के लिए यूजर्स को Rs 153 ( GST के साथ ) का भुगतान करना होगा । अगर , यूजर्स 200 से ज्यादा SD चैनल्स सिलेक्ट करते हैं तो उन्हें Rs 189 ( GST के साथ ) भुगतान करना होगा ।
मल्टी टीवी कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन के लिए अब 200 चैनल्स के लिए हर महीने Rs 62 ( GST के साथ ) का भुगतान करना होगा । सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 200 से ज्यादा SD चैनल्स सिलेक्ट करने पर Airtel यूजर्स को अतिरिक्त Rs 30 का भुगतान करना होगा । वहीं , Tata Sky यूजर्स को Rs 75.52 का भुगतान करना होगा ।