APNE FONE ME KISI BHI NETWORK SE RUN KARE JIO TV

Rate this post

Hello Friends,

अगर आप अपने फोन में JIO TV चलाते हो तो आपके पास JIO लॉगिन ID ओर पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। जिससे आप jio tv में एंटर कर पाते हो। लेकिन इसके साथ साथ आपको जिओ नेटवर्क की भी जरूरत पड़ती है। जिससे ही आपके चैनल्स चल पाएंगे। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह किसी भी नेटवर्क से jio tv चला सकते हो।



सबसे पहले आपको अपनी करंट jio tv version 5.9.2 रखना है। जिसको आप ओपन करेंगे और किसी भी चैनल को सेलेक्ट करेंगे।  हो सकता की आपको एक सन्देश देखने को मिले।  जिसमे आपको बोला जाए कि जिओ नेटवर्क इस्तेमाल कीजिये। अगर ऐसा कोई सन्देश मिले तो आपको अपनी jio tv app बंद कर देनी है। और फिर से इसको ओपन करें और चैनल सेलेक्ट करें।

अगर फिर से कोई ऐसा सन्देश मिले की जिओ नेटवर्क यूज़ कीजिये तो आपको फिर से एप्प बंद करके ओपन करना है तो आपके सभी चैनल्स चलने लगेंगे।  ऐसी प्रक्रिया केवल एक दो बार ही आपको करनी है।  और फिर आप सभी चैनल्स देख सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *