Hello Friends
जैसा कि आपको पता होगा डी डी फ्री डिश पर यदि आप स्कैन करते हो तो आपको zee के कुछ और भी चैनल्स फ्री में देखने को मिल जाते हैं। जिनकी संख्या 6 है। ये सभी चैनल्स आपको dish tv कि तरफ से फ्री टू एयर देखने को मिल रहे हैं । अब इनके साथ आपको एक ओर नया चैनल देखने को मिल रहा है । जो कि डिश tv की तरफ से ही फ्री टू एयर है। इसका नाम है zee24 kalak
ये चैनल आपको पहले जो चैनल्स चल रहे थे ज़ी के। उनके साथ ही देखने को मिल जाएगा यानी एक ही ट्रांसपोंडर पर ये चैनल है। अब इन फ्री चैनल्स की संख्या 7 हो चुकी है। आप इन सभी चैनल्स को mpeg2 बॉक्स में देख सकते हो। अगर ट्रांसपोंडर नोट करना है तो नोट कर सकते हो – 11460 H 12499
अब ये जो चैनल्स है कब तक फ्री रहने वाले है ये कन्फर्म नही बताया जा सकता। जो ये चैनल ऐड हुआ है ये गुजराती भाषा मे देखने को मिलेगा। जितने भी चैनल्स है सभी अलग अलग भाषा मे न्यूज़ के ही मिलेंगें।
आने वाली 1 दिसंबर से आपको नए 8 चैनल्स भी डी डी फ्री डिश पर देखने को मिल जाएंगे। वो भी आपको mpeg2 में देखने को मिलेंगे।