HELLO FRIENDS
ABP NEWS NETWORK ने पंजाबी न्यूज चैनल लॉन्च करने की योजना को पंजाब के बाजार में फिर से प्रवेश करने की तैयारी की है। बीबीसी वर्ल्डवाइड भी अपने Cbeebies को वापस ला रहा है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने पंजाबी समाचार चैनल ABP Sanjha और Cbeebies, बीबीसी वर्ल्डवाइड के लोकप्रिय प्री-स्कूल किड्स चैनल को टीवी चैनल लाइसेंस प्रदान किए हैं।
बीबीसी ग्लोबल न्यूज़ इंडिया को Cbeebies का लाइसेंस दिया गया है। वर्तमान में, बीबीसी ग्लोबल न्यूज़ इंडिया केवल एक चैनल बीबीसी न्यूज़ चलता है। Cbeebies केवल एक गैर-समाचार चैनल है जबकि ABP Sanjha को पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं में लाइसेंस मिला है।
अभी एबीपी सांझा YouTube और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समाचार चैनल के रूप में काम कर रहा है। ABP के जितने भी चैनल्स है वो आपको फ्री टू एयर देखने को मिल रहे है। अब ये नया न्यूज़ का चैनल भी फ्री में ही देखने को मिलेगा।